मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
बेतिया। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने कहा कि अतिक्रमणकारी आम जन के आवागमन से लेकर व्यवस्थित जल निकासी व्यवस्था तक में बाधा बने हैं। अतिक्रमण के कारण ही आज नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 3, 4, 6, 9, 14, 19, 20, 21, 31, 36, 37 आदि के मुख्य नालों की बरसात पूर्व सफाई व उड़ाही में करीब दर्जनभर स्थानों पर कई दर्जनों की संख्या में अधिक मजदूर लगाने पड़ रहे हैं। जिसके कारण लाखों की सार्वजनिक राशि और महीनों समय लग रहा है। लेकिन बरसात के समय पूरे नगर परिषद क्षेत्र की जल जमाव की समस्या से बचाने के लिये ऐसा करना अति आवश्यक होने के कारण ऐसा कराया जाना नप प्रशासन की विवशता बन गयी है। सभापति ने गैस लाल चौक के पास वार्ड 9 के अनेक अतिक्रमणकारी लोगों को रडार पर लेकर चेताया कि आप सबने अब अगर खुद से अपने अपने अतिक्रमित ढांचों व अवैध निर्माण को नहीं हटवाया तो कोरोना संक्रमण का खतरा कम होने के बाद ही प्राथमिकता के आधार पर नप के मुख्य नाले व नालियों तक के अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर के कड़ी कार्रवाई होगी। सभापति श्रीमती सिकारिया ने कहा कि दर्जनाधिक मुख्य नालों तक से गाद व सिल्ट निकाला जाना शहरी क्षेत्र की जल निकासी को सुचारू व दुरुस्त बनाने के लिए आवश्यक होने को लेकर चिन्हित नालों की मैनुअल उड़ाही करायी जा रही है। मैन्युअल सफाई के अलावा नगर परिषद की तीन जेसीबी और एक पोकलेन मशीन मुख्य नालो की बरसात पूर्व सफाई में दिन रात लगी हुई हैं।