मदरलैंड संवाददाता, मधेपुरा

चौसा प्रखंड स्थित फुलौत पूर्वी पंचायत के अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रांगण में बारिश का पानी जमा होने से  मरीजों एवं उनके परिजन सहित अस्पताल के कर्मचारियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अस्पताल के आगे खाली स्थान पक्की करण ना होने के कारण एवं सड़क से  ज्यादा गड्ढा होने के कारण  हल्के बारिश में भी बारिश के पानी से कैंपस के अंदर जाम लग जाती है। हॉस्पिटल कि एनम अंशु कुमारी ने बताई की ऐसी समस्या कई वर्ष पूर्व से होती आई है इस पर किसी का ध्यान अबतक नही है। उन्होंने यह भी बताई कि बारिश  रुकने के बाद जमा हुए पानी में मच्छर पैदा हो जाती हैं जिससे अस्पताल में कर्मचारी सहित आने वाले मरीजों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है,और खास बात यह है कि ना ही तो अस्पताल में कोई खास सुविधा दी गई है और ना ही तो कोई एंबुलेंस इमरजेंसी सेवा सुचारू रूप से चलाने में काफी बाधाएं आती है इस पर पदाधिकारी को ध्यान देना अति आवश्यक है। फुलौत पूर्वी मुखिया बबलू ऋषिदेव ने बताया कि  हमलोगों का वैसे समस्या पर ध्यान है लॉक डाउन  समाप्त होने के बाद उस पर ध्यान देकर वैसे समस्या को दूर की जाएगी।

Click & Subscribe

Previous articleकम अनाज की आपूर्ति एवं अधिक राशि की वसूली के आरोप में डीलर और डीलर पति पर प्राथमिकी दर्ज। 
Next articleघर से बाहर निकलते समय मास्क या फेस कवर पहनना अनिवार्य:- उपायुक्त

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here