मदरलैंड संवाददाता, गोपालगंज

गोपालगंज:- कोरोना काल को लेकर जारी लॉकडाउन के दौरान निराश्रित व असहाय परिवारों को राहत पहुंचाने में कर्मचारी व अधिकारी सामने आ गए हैं। अधिकारी व कर्मचारियों की पहल के बाद जमा की गई राशि से 1500 परिवारों के लोगों को फूड पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे। जानकारी के अनुसार असहाय व निराश्रित परिवारों को राहत उपलब्ध कराने के लिए तमाम अधिकारी व कर्मचारियों ने बैठक कर खुद राशि देने का निर्णय लिया। इस निर्णय के बाद तमाम विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने साढ़े आठ लाख की राशि जमा की। इस राशि से गरीब परिवारों को राशन उपलब्ध कराकर राहत पहुंचाने का निर्णय लिया गया। जमा की कई राशि से प्रत्येक परिवार को पांच किलो आटा, पांच किलो चावल, नमक व एक लीटर सरसों का तेल के साथ एक-एक सौ रुपया नकदी देने का निर्णय लिया गया। एसडीओ सदर उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि जमा की गई राशि से 1500 पैकेट राशन तैयार किया गया है। प्रत्येक प्रखंड में सौ-सौ पैकेट राशन संबंधित बीडीओ व सीओ को उपलब्ध कराया जाएगा। वे खुद की निगरानी में असहाय परिवार के लोगों को राशन का पैकेट उपलब्ध कराएंगे। ऐसे परिवारों को राशन के पैकेट के साथ सब्जी खरीदने के लिए एक-एक सौ रुपया नकद दिए जाने का निर्णय लिया गया है। ताकि इन परिवारों के लोग इससे सब्जी खरीद सकें।

Click & Subscribe

 

Previous articleगावां में सामाजिक संस्था के द्वारा कोरोना त्रासदी में राहत सामग्री का वितरण किया गया
Next articleलॉकडाउन के उल्लंघन में 3 लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here