मदरलैंड संवाददाता,अररिया
अररिया थाना क्षेत्र के बैरगाछी ओपी में कार्यरत चौकीदार से माफी मंगाने की घटना काफी शर्मनाक है । दोषी अधिकारी पर अविलंब कार्रवाई की जानी चाहिए। वरना जिला दफादार चौकीदार संघ आंदोलन करने को बाध्य हो जायेगा। ये बातें जिला दफादार चौकीदार संघ के अध्यक्ष रामदेव पासवान ने कही । अध्यक्ष ने कहा कि हमलोग लॉकडाउन का शत प्रतिशत अनुपालन के लिए दिन रात कार्यरत रहते है और इस तरह की घटना हमारे मनोबल को कमजोर करती है । एसपी और डीएम को अविलंब मामले पर संज्ञान लेते हुए दोषी अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करनी चाहिए ताकि चौकीदार भी निडर होकर अपने कर्तव्यों का पालन कर सकें ।