रुड़की! भाजपा नेता व राष्ट्र सम्मान संघ मानवाधिकार संगठन ब्यूरो प्रदेश अध्यक्ष नवीन कुमार जैन एडवोकेट के नेतृत्व मे भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी व पंडित मदन मोहन मालवीय संस्थापक काशी हिंदू विश्वविद्यालय के जयंती वर्ष पर अधिवक्ताओं, भाजपाईयों ने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी! कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विभागसंचालक रामेश्वर प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने अध्यक्षता की! कार्यक्रम में अतिथि राष्ट्र सम्मान संघ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्णदत्त धीमान व सतीश नेगी किसान मोर्चा जिला मंत्री ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि अटल देश के महामानव के रूप में जाने जाते है वह ही ऐसे राजनेता थे जिन्हें विपक्ष भी नतमस्तक रहते ऐसे एकमात्र राष्ट्रकवि थे शिक्षक थे जिन्होंने देश हित मे हमेशा स्वंम को वशीभूत किया था और ऐसे महान व्यक्तित्व को नमन करते हैं! विभाग संचालक रामेश्वर कुलश्रेष्ठ ने कार्यक्रम में एकत्र राष्ट्रभक्तों को मार्गदशीत करते विचार व्यक्त कर कहा कि देश की राजनीति में विश्व पटल पर अटल का नाम सर्वोच्च प्राथमिकता पर लिया जाता है उनके नाम पर व उनके काम पर पक्ष व विपक्ष पार्टी को कभी कोई मतभेद नही रह और पंडित मालवीय ने निस्वार्थ भाव से भारत माता के हित मे राष्ट्र सेवा की जिसका जीता जागता उदाहरण है कि उन्होंने अपने सतकर्म व साफ छवि कारण काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना वास्ते प्रत्येक जाति वर्ग से धन एकत्र कर विश्विद्यालय की स्थापना की थी ऐसे दोनों महापुरुष हमसब के लिए पूजनीय है हमे उन्हें नतमस्तक हो नमन करते रहना चाहिए इसी क्रम में भाजपा नेता एडवोकेट नवींन जैन ने कहा कि हम सब भारतीय नागरिक है इसलिए राष्टदायित्व का वहन करते हुए देश की एकता व अखंडता हेतु जनएकता व राष्ट्र विकास के उद्देश्य से श्रद्ये अटल जी चार दशकों तक भारतीय संसद के सदस्य रहे दस बार लोकसभा निचले सदन सदस्य व दो बार राज्यसभा ऊपरी सदन में चुने गए उन्होंने राष्ट्रहित में आजीवन अविवाहित रह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रचारक के रुप मे कार्य कर रहने का संकल्प लिया था वह राजग के एकमात्र ऐसे प्रधानमंत्री थे जिन्होंने 24 दलों के नेतृत्व वाली सरकार किसी मतभेद के बिना चलाई थी उन्होंने भारत माता की खातिर अपनी राष्ट्रभक्ति भावना रचनाओं के द्वारा भारत ही नही सम्पूर्ण विश्व पटल भारतीय मात्र भाषा हिंदी को सर्वोच्च प्राथमिकता पर रख नई पहचान बनाई थी इसी क्रम में भाजपा नेता सुबोध शर्मा ने कहा अटल जैसे राष्ट्रभक्त इस धरा पर कभी कभी जन्म लेते हैं और पंडित मदन मोहन मालवीय जी जिन्होंने यह साबित किया था कि यदि मानव में सच्ची देशभक्ति हो तो उसे भारत माता की सेवार्थ किसी भी कार्य को सिद्ध करने में कोई बाधा नहीं आती है यह सब उन्होंने काशी हिंदू विश्वविद्यालय की स्थापना कर सिद्ध किया था हम सब राष्ट्रभक्तों को ऐसे महापुरुषों को सदा स्मरण कर भारत माता की सेवा में त्तपर रहना चाहिए कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता अशोक आर्य ने भी कहा पंडित मदन मोहन मालवीय व पंडित अटल बिहारी वाजपेयी जी के राष्ट्रभक्ति जीवन से सिख लेने की आवश्यकता है श्रद्धाजंलि सभा में वरिष्ठ नेता अनिल वर्मा,सुधीर चौधरी ने कहा कि सबको अटल व पंडित मदन मोहन मालवीय की राष्ट्रभक्ति व सूझबूझ व राष्ट्र त्याग भावना व आदर्शों व सिद्धांतो के पथप्रदर्शक बन उनके पदचिन्हों पर चलने की शपथ लेते हुए उन्हें श्रद्धांजलि सुमन अर्पित करते रहना चाहिए कार्यक्रम के अंत मे परम पवित्र पावनी तुलसी दिवस पर समस्त राष्ट्रभक्तों ने तुलसी देवी की कृपा हमसब पर बरसती रहे ऐसी कामना भगवान शिव महाकाल से प्रार्थना की गई श्रध्जंलि कार्यक्रम में नरेद्र जैन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा ,अश्विन भारद्वाज, अनुज आत्रेय,पूर्व बार उपाध्यक्ष सुनींल कुमार गोयल,एडवोकेट,
अशोक कुमार, पूर्व सैनिक मातबर सिंह रावत, रविंदरपाल वर्मा,सुखलाल,नरेश कुमार नागियांन, राजेश वर्मा, सुमित बिरला,सचिन गोंड़वाल ,पंकज जैन आदि मौजूद रहे।