मदरलैंड संवाददाता, बेतिया
जान ही सबसे बड़ी जायदात हमारी, कोरोना को हल्के में लेना पड़ेगा भारी। साफ सफाई ही कोरोना की दवाई, हर घंटे करें साबुन से हाथों की सफाई, जैसे दर्जनाधिक जागरूकता प्रेरक स्लोगन और संदेशों के साथ नप प्रशासन ने कोरोना के विरोध में ‘पोस्टर वार’ शुरू किया है। नप सभापति गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि आम लोगों के आवागमन वाले प्रमुख सरकारी कार्यालयों के अलावें नगर परिषद क्षेत्र के चौक चौराहों समेत कुल 79 स्थानों पर चार फीट चोड़ाई एवं चार फीट ऊंचाई में कुल 16 वर्गफीट के आकार वाले पेंटिंग कराने की शुरूआत कर दी गयी है। क्योंकि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को हराने के लिये नियमित साफ सफाई के साथ शारिरिक दूरी का पालन अनिवार्य रूप से करने तथा बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलने अन्यथा सरकार द्वारा घोषित “लॉक डाउन” के नियमों का कड़ाई से पालन करना जरूरी है। ऐसा कर के ही कम कोरोना को परास्त कर सकेंगे।नप सभापति श्रीमती सिकारिया ने बताया कि कोरोना के विरूद्ध देश और दुनियाभर में जारी लड़ाई में जागरूकता ही सबसे बड़ा हथियार है। जिसको बढ़ाने में समाज के हर एक जागरूक व जिम्मेदार नागरिक तथा संस्थानों को अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निश्चय ही निभानी चाहिये।