मदरलैंड संवाददाता, सोनपुर (सारण)
सोनपुर (सारण) सोनपुर प्रखण्ड में कोरोना जैसी महामारी के लेकर जहां आमजनमानस में भय व्याप्त है वहीं सोनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत अनावश्यक रूप से घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए सोनपुर थानाध्यक्ष ने विभिन्न चौक चौराहों पर लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले बाइक सवार युवकों को वाहन चेकिंग के अभियान के तहत मंगलवार से गुरुवार तक 18 लोगों को पकड़कर ₹18500 जुर्माना की राशि वसूल करने के बाद उसे छोड़ दिया गया । थानाध्यक्ष दयानंद सिंह ने बताया कि अभियान लगातार चलेगी सारण आरक्षी अधीक्षक के निर्देशानुसार जरूरतमंद को ही पास मिलने पर उन्हें आवागमन की इजाजत दी गई है लेकिन वैसे लोग जो अनावश्यक रूप से घूम रहे हैं उसे लोगो को पकड़कर जुर्माना वसूल जा रही है ।