मदरलैंड संवाददाता, बेतिया।
बेतिया। पश्चिम चम्पारण जिला मुख्यालय स्थित हरिवाटिका चौक से स्टेशन चौक के बीच बानूछापर मोड़ के अनियंत्रित बाइक सवार ने ट्रक को ठोका, गंभीर रूप से चालक घायल । यह दुर्घटना जिला मुख्यालय स्थित राष्ट्रीय उच्चपथ (राजमार्ग) एनएच 727 पर युवक के तेजगति से बाइक खाद्य व घरेलू सामग्री लेकर जाने के क्रम में रहा। दुर्घटना की सूचना आशुतोष बिहारी ने पुलिस को दिया तत्पश्चात पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल बेतिया पहूँचाया। घायल युवक ने सुरक्षा की दृष्टि से हेलमेट नहीं लगाया, जिसके कारण उसके सिर में गंभीर चोट आई है। फिलहाल घायल युवक की पहचान नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक किसी घुन में स्वयं व गाड़ी पर नियंत्रण नही रख पाया और अंजाम बेहद गंभीर निकला है।