विद्युत विभाग की भी खासियत रही लापरवाही
रोड के ऊपर लगे हुए हैं विद्युत पोलसमय रहते हुए अगर इन्हें नहीं हटाया गया तो पुन:हो सकती है ऐसी घटना
अलवर से भरतपुर के लिए जा रहे थे ब्रेजा कार चालक।
तेज गति से अलवर की तरफ से आ रही ब्रेजा गाड़ी अनियंत्रित हो विधुत पोल से टकराई। जिससे मोके पर ही दो की मौत हो गयी व एक घायल को अलवर के लिए रैफर किया ।जहां से उसे जयपुर के लिए रेफर कर दिया गया ।
प्रत्यक्षदर्शीओ ने बताया कि ब्रेजा गाड़ी जो की अलवर की तरफ से बड़ी तेज गती से आ रही थी । सोनी पेट्रोल पंप के पास बने जम्फ से उछल कर अनबैलेंस हो गयी। और विधुत पोल से जा टकराई जिससे राजेश कुमार पुत्र कालूराम जाति मीणा उम्र 26 साल निवासी नांगल सुमेर सिंह थाना मंडावर जिला दौसा व रिंकू पुत्र धर्म सिंह जाति मीणा उम्र करीब 23 साल निवासी दनालपुर थाना महावीर जी जिला करौली की मौके पर ही मौत हो गयी
- तथा 3 रिंकू मीणा पुत्र पृथ्वी लाल मीणा उम्र करीब 26 साल निवासी दनालपुर थाना महावीर जी जिला करौली जो की घायल हो गया ।तीनो को बडौदामेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया ।जहां से रिंकू पुत्र पृथ्वी लाल मीणा की ज्यादा हालत सीरियस होने के कारण अलवर रैफर कर दिया गया है। जहां से उसे जयपुर रेफर कर दिया। पर बता विद्युत विभाग के भी लापरवाही के चलते विद्युत पोलों को हाईवे रोड ओं के ऊपर ही लगा रखा है ऐसे में आज जब गाड़ी विद्युत पोल से टकराई तो विद्युत पोल के भी टुकड़े टुकड़े हो गए इस तरह भयंकर घटना में विद्युत पोल जब ऊपर से टूट के नीचे गिरा तो एक बड़ा हादसा हो सकता था पता नहीं कितने ही व्यक्ति विद्युत करंट की चपेट में आने से मरते हाल ही में जयपुर के चंदवाजी में विद्युत चिंगारी के कारण ही एक संपूर्ण बस जलकर राख हो गई कहीं ऐसा ना हो किन विद्युत पोल के कारण फिर कभी उन्हें ऐसी घटना घटित हो उससे पहले विद्युत विभाग को इन विद्युत पोलों को हटा लेना चाहिए।