मदरलैंड संवाददाता,

फारबिसगंज – फारबिसगंज में आइसोलेशन वार्ड में कोरोना वायरस से संक्रमित जवान के प्रवेश के बावजूद भी फारबिसगंज में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट नहीं। तीन टिकाकर्मी एएनएम के भरोसे आइसोलेशन वार्ड है। भास्कर संवाददाता जब आइसोलेशन सेंटर की पड़ताल की तो रिसेप्शन सेंटर पर क्षेत्र में काम कर रही बीना अनुभव की एएनएम नजर आयी जो खुद ही भयभीत दिखीं। जहां डॉक्टर और स्टाफ तो दूर गेट पर एक गार्ड तक नहीं मिले।
क्षेत्रीय एएनएम मंजू कुमारी, रेखा कुमारी चंचला कुमारी बताती है कि हमलोग फील्ड स्टाफ है जहां बिना जानकारी के आइसोलेशन वार्ड चलवाया जा रहा है जहां अनुमंडल अस्पताल के स्टाफ या डॉक्टर नहीं आते। गार्ड भी मौजूद नहीं। । विभाग के निर्देशानुसार जिला के अनुमंडलीय अस्पताल में कोविड 19 पॉजिटिव मरीजों की भर्ती किये जाने की स्थिति में संचालित प्रसव एवं अन्य सभी स्वास्थ्य सेवाएं स्थगित है पर एएनएम नर्सिंग स्कूल में आइसोलेशन में कोविड-19 पॉजिटिव मरीज रह रहे है जहां बिल्डिंग से सटे बिल्डिंग में प्रसव गृह के साथ साथ इमरजेंसी व ड्यूटी, ओपीडी सेवा जारी है ।

Click & Subscribe

Previous articleस्पेशल ट्रेन कोटा से पहुंची मोतिहारी, 1646 छात्रों का हुआ भव्य स्वागत
Next articleकोटा में फंसे जिले के 270 छात्र-छात्रा अररिया पहुंचे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here