मुंबई । बॉलीवुड के मशहूर निर्माता-निदेशक अनुराग कश्यप पर एक अभिनेत्री पायल घोष ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बाद काफी सारे बॉलीवुड दिग्गज अनुराग के समर्थन में आ गए हैं। तापसी पन्नू भी उन अभिनेत्रियों में से एक हैं जो अनुराग को समर्थन कर रही हैं। तापसी ने कहा है कि अनुराग कश्यप महिलाओं की काफी इज्जत करते हैं और अगर फिर भी वह यौन शोषण के दोषी पाए जाते हैं तो वह उनसे सभी संबंध खत्म कर लेंगी। तापसी ने मुंबई मिरर से बात करते हुए कहा कि अनुराग ने कभी किसी व्यक्ति के बारे में बुरा नहीं बोला, भले ही वह व्यक्ति अनुराग को पसंद नहीं करता हो। तापसी ने कहा कि अनुराग के सेट्स पर काफी महिलाएं बिल्कुल पुरुषों की तरह बराबरी से काम करती हैं जो बहुत कम देखने को मिलता है। उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति का शोषण किया गया है तो मामले की जांच शुरू होने दीजिए, सच सामने आ जाएगा।
इस बारे में आगे बात करते हुए तापसी ने कहा कि अगर अनुराग कश्यप दोषी पाए जाते हैं तो वह पहली इंसान होंगी जो उनसे सारे संबंध खत्म कर लेंगी। उन्होंने यह भी कहा कि मीटू मूवमेंट को इस तरह भटकाना महिलाओं के लिए ठीक नहीं है। इससे पहले तापसी पन्नू ने अनुराग कश्यप का समर्थन करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा था, ‘आपके लिए मेरे दोस्त, मैं जानती हूं सबसे बड़े फेमिनिस्ट हो। तुम्हारे एक और नए आर्ट पीस के साथ सेट पर दोबारा जल्द ही मुलाकात होगी, जिसमें दिखाया जाता है कि तुम्हारी बनाई दुनिया की महिलाएं कितनी शक्तिशाली और सार्थक होती हैं।’ बता दें कि अभिनेत्री पायल घोष ने सोशल मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा था कि अनुराग कश्यप ने साल 2015 में अपने घर पर उनके साथ जोर-जबरदस्ती करने की कोशिश की थी। इसके बाद पायल ने वर्सोवा पुलिस स्टेशन में अनुराग के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अनुराग ने खुद पर लगे सभी आरोपों को बेबुनियाद और झूठा बताया है।