-अनुष्का शेट्टी, कीर्ति सुरेश जैसी नायिकाओं के नाम थे दौड़ में
मुंबई । आदिपुरुष को रामायण से प्रेरित बताया जा रहा है। प्रभास का किरदार राम से तो सैफ अली खान का किरदार रावण से प्रेरित है। इस बात की घोषणा भी हो चुकी है। अब हीरोइन की बारी। सीता से प्रेरित रोल के लिए कृति सेनॉन को लिए जाने की खबर है। सूत्रों के अनुसार कृति से इस फिल्म के लिए संपर्क किया और इतने बड़े ऑफर को स्वीकारने में उन्होंने देर नहीं लगाई।
गौरतलब है कि इस रोल के लिए अनुष्का शेट्टी, अनुष्का शर्मा, किआरा आडवाणी, कीर्ति सुरेश जैसी नायिकाओं के नाम पर विचार किया गया था, आखिरकार कृति ने बाजी मार ली। कृति का करियर इन दिनों जोरदार तरीके से रफ्तार पकड़ रहा है। अक्षय कुमार के साथ ‘बच्चन पांडे’, राजकुमार राव के साथ ‘हम दो हमारे दो’, वरुण धवन के साथ ‘भेडि़या’ जैसी फिल्में वे कर रही हैं। इसके अलावा भी दो और फिल्में उन्होंने साइन कर रखी है।

Previous article01 दिसंबर 2020
Next article बेटों सनी, बॉबी और पोते करण देओल के साथ पर्दे पर फिर दिखेंगे धर्मेंद्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here