कई कलाकारों के पास एक तरफ जहां बॉलीवुड की कई फिल्मों की लाइन है, तो वहीं दिशा पटानी इन सब में अलग हैं। फिलहाल दिशा पटानी के पास तीन फिल्में हैं, और तीनो ही एक दूसरे से बिलकुल अलग है। पिछले हफ्ते सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म राधे-योर मोस्ट वॉन्टेड भाई की शूटिंग शुरू हुई, फिल्म में दिशा पटानी को लीड एक्ट्रेस के तौर पर दबंग 3 एक्टर के अपोजिट लिया गया है। इन सबके अलावा दिशा पटानी हाल ही में एकता कपूर के साथ फिल्म के कुछ भाग की शूटिंग करके चंडीगढ़ से वापस आईं है।

दिशा निभाएंगी चैलेंजिंग रोल
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार दिशा पटानी के पास फिलहाल मोहित सूरी की फिल्म मलंग भी लाइनअप है, तीन फिल्में उनकी झोली में हैं। दिशा पटानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपने प्रोजेक्ट के बारे में खुलकर बात की। दिशा पटानी ने कहा कि तीनो फिल्मों में उनकी भूमिका बिलकुल अलग-अलग है, साथ ही दिशा पटानी ने ये भी कहा कि सलमान खान की राधे, एकता कपूर की फिल्म और मलंग तीनो ही यूनिक फिल्में है, और उनका रोल बहुत ही ज्यादा चैलेंजिंग है।

अलग-अलग तरह के रोल निभाने को लेकर उत्साहित
अपने काम को लेकर दिशा पटानी बहुत ही ज्यादा उत्साहित हैं। दिशा पटानी ने कहा कि अपनी अपकमिंग फिल्मों में अलग-अलग तरह के रोल को निभाने को लेकर वो बहुत ही ज्यादा उत्साहति है। अपने आप में ही तीनों फिल्में बहुत ही ज्यादा यूनिक और चैलेंजिंग है, दिशा ने कहा कि मैं बहुत ही मेहनत कर रही हूं अपनी तीनो फिल्मों के कैरेक्टर को बखूबी निभाने के लिए।

Previous articleअमेरिका : शोधकर्ताओं ने तैयार की 3डी प्रिंटेड स्किन
Next articleप्याज की आवक कम होने से 80 रुपये प्रति किलो पहुंचे दाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here