मदरलैंड संवाददाता,

गोपालगंज। कोरोना के खिलाफ जंग लगातार जारी है। कुछ लोग ऐसे हैं जो इस जंग में महायोद्धा की तरह डटे हुए हैं।खुद की परवाह किये बिना दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए दिन रात एक किये हुए हैं। ऐसे ही लोगों में एक नाम पंचदेवरी के बीडीओ डॉ आनंद कुमार विभूति का भी है। इस विकट परिस्थिति में इन्होंने साबित कर दिया है कि मानवता से बड़ा कोई धर्म नहीं है। फर्ज के आगे इन्हें न तो अपनी परवाह है और न ही परिवार की चिंता। चिंता सिर्फ इस बात की है कि समाज इस वैश्विक महामारी से कैसे उबर सके। देश में जबसे कोरोना का प्रकोप शुरू हुआ,तभी से इन्होंने कोरोना के खिलाफ जंग भी शुरू कर दिया। इन दिनों कोरोना के बढ़ते खौफ के बीच बीडीओ डॉ विभूति इस जंग में नायक की भूमिका निभा रहे हैं। समाज को इस वैश्विक महामारी से बचाने के संकल्प के साथ-साथ गरीब व असहाय लोगों के लिए सहारा भी बने हुए हैं। डॉक्टरों की टीम के साथ गांव-गांव घूमकर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव को लेकर जागरूक कर रहे हैं। साथ ही गरीब व असहाय लोगों की हर संभव मदद भी कर रहे हैं । अपनी जान की परवाह किये बिना क्वारेंटिन सेंटरों पर खुद ही संदिग्धों का जायजा लेते रहते हैं। गांव-गांव में घूमकर लोगों को कोरोना से बचने के लिए जागरूक कर रहे हैं। लॉकडाउन का पालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हैं। प्रखंड क्षेत्र के मुख्य बाजारों में प्रतिदिन अपनी टीम के साथ निकल जा रहे हैं तथा सामाजिक दूरी बनाने,अनावश्यक घर से बाहर नहीं निकलने,साफ-सफाई रखने आदि का संदेश दे रहे हैं। पुलिस टीम के साथ प्रखंड क्षेत्र में लॉकडाउन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। बीडीओ ने बताया कि हमारा प्रयास यही है कि क्षेत्र में यह संक्रमण न फैले। प्रखंड क्षेत्र का कोई भी व्यक्ति इस बीमारी से संक्रमित न हो।

Click & Subscribe

Previous articleग्राम रक्षा दल के सदस्यों ने बैठक कर वेतन की मांग की
Next articleजीवीका दीदीयों के द्वारा 15 रूपये  में उपलब्ध कराया जा रहा है मास्क 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here