मदरलैण्ड/मोतिहारी
- ग्राम पंचायत विकास योजना क्रियान्वयन को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए ग्राम पंचायत विकास योजना क्रियान्वयन को लेकर शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।जिला परिषद के सभागार में आयोजित इस कार्यशाला का उद्घाटन जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक,जिला परिषद अध्यक्ष ममता राय,उपाध्यक्ष गीता देवी व उप विकास आयुक्त कमलेश सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी नवनिर्वाचित जिला परिषद सदस्यों को शुभकामनाएं एवं बधाई दी।कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों में पंचायती राज के सभी योजनाओं को धरातल पर उतारें।सबको साथ लेकर चलें।कोरोनाकाल के पश्चात विकास करने का अवसर मिला है,उसे जनता के कार्यों में लगाएं।लोकतांत्रिक ढांचा को मजबूत करें।नये जोश के साथ कार्य करें ताकि जिलेभर में तरक्की हो सके।वहीं जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती राय ने अपने संबोधन में कहा कि पंचायत विकास योजना अंतर्गत जिला परिषद के द्वारा क्षेत्र के आर्थिक विकास और सामाजिक न्याय हेतु उपलब्ध संसाधनों का समुचित उपयोग करते हुए तय की गई सहभागी,समावेशी और पारदर्शी प्रक्रिया के साथ वार्षिक योजना को सफल बनाया जाएगा।उन्होंने कहा कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ जिला प्रशासन कदम से कदम मिलाकर चले ताकि पंचायती राज को सशक्त बनाया जा सके।कार्यशाला को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त ने कहा कि योजना जनउपयोगी एवं गुणवत्तापूर्ण होने से क्षेत्र में विकास की धारा बहेगी।पंचायती राज विभाग के पीपल्स प्लान कैम्पेन 2021 सबकी योजना सबका विकास कार्यक्रम के तहत जिला स्तर पर नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को पंचायत विकास योजनाओं की अद्यतन प्रक्रिया एवं निदेश से अवगत कराने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित की गई।इस अवसर पर सिविल सर्जन,जिला पंचायत राज पदाधिकारी,जिला आपूर्ति पदाधिकारी के साथ-साथ नवनिर्वाचित सभी जिला परिषद सदस्य आदि उपस्थित थे।