मदरलैंड संवाददाता, मांझी(सारण)

मांझी(सारण) अपने घर से सैकड़ों किमी दूर दूसरे प्रदेश में रोजगार की तलाश में गए बिहार के बेरोजगार बड़ी संख्या में मांझी रेलपुल के सहारे बिहार पहुंच रहे हैं। गुरुवार की सुबह रेलपुल से रेल्प्टरी के सहारे पुल पार कर रहा एक युवक अचानक सरयू नदी में गिर गया। आस पास मछली पकड़ रहे लगभग आधा दर्जन मछुआरों ने नदी में डूब रहै ब्यक्ति को बचाने की पुरजोर कोशिश की लेकिन उसे बचाया नही जा सका। रेलपुल के समीप स्थित राम घाट पर सरयू नदी में स्नान कर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुल से नदी में गिरा ब्यक्ति हाफ पैंट व गंजी पहने हुए था तथा कमर में लाल रंग का शर्ट लपेटे हुए था। उसकी पीठ पर काले रंग का एक बड़ा थैला भी था। घटना की सूचना पाकर राम घाट पहुंचे मांझी के सीओ दिलीप कुमार तथा थानाध्यक्ष नीरज मिश्रा की देखरेख में समाजसेवी कृष्णा सिंह पहलवान के नेतृत्व में शव की खोजबीन शुरू की गई। नदी के गहरे पानी में जाल के सहारे की जा रही खोजबीन के बावजूद संवाद प्रेषण तक शव बरामद नही किया जा सका था। रेलपुल पर हुए इस हादसे के बावजूद रेलपुल पर आवागमन जारी है। रेल प्रशासन द्वारा आवागमन रोकने हेतु अबतक कोई ठोस कारवाई नही की जा सकी है। मालूम हो कि लॉक डाउन के कारण जयप्रभा सेतु के दक्षिणी छोर पर यूपी पुलिस की सख्ती बढ़ा दिए जाने के बाद से प्रतिदिन उक्त रेलपुल से सैकड़ों अप्रवासी तथा स्थानीय मजदूर आदि  रेलपुल से बेरोकटोक आ जा रहे हैं।

Click & Subscribe

Previous articleप्रवासी बिहारियों को लाने के लिए स्पेशल ट्रेन चलाएं केंद्र- उपमुख्यमंत्री 
Next articleशॉट सर्किट से निकली चिंगारी से घरों मे लगी आग,लाखो का हुआ नुकसान।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here