मुंबई। अभिनेत्री माधुरी दीक्षित नेने ने कोरोना संकट के समय में अपने प्रियजनों के और अधिक करीब रहने की जरूरत है। माधुरी ने एक नई पोस्ट शेयर कर यह बात कही। माधुरी ने तस्वीर साझा करते हुए उसके साथ लिखा, ‘अपने प्रियजनों को पहले से कहीं ज्यादा करीब रखें।‘ शेयर तस्वीर में वह अपने पति श्रीराम नेने के साथ दिखाई दे रहीं हैं, जिन्हें मुस्कुराते हुए देखा जा सकता है। फोटो देखने से प्रतीत हो रहा है कि यह विदेश का है, जिसमें माधुरी एक काले रंग की फुल-स्लीव टॉप में दिख रहीं हैं। उन्होंने अपने बालों को खुला रखा है और वह चश्मे और स्नीकर्स के साथ कैजुअल लुक में काफी खूबसूरत दिखाई दे रहीं हैं। उनके पति नेने सफेद शर्ट और शॉर्ट्स के साथ मोजे और स्नीकर्स के साथ गहरे नीले रंग का पुलओवर पहने दिख रहे हैं। बता दें कि इस पोस्ट पर सबसे पहले प्रतिक्रिया करने वाले अर्जुन बिजलानी थे, जिन्होंने युगल को क्यूट यानी प्यारा बताया। वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी अगली बार वेब सीरीज फाइंडिंग अनामिका में नजर आएंगी। वह एक सुपरस्टार की भूमिका निभा रहीं हैं, जो लापता हो जाता है। इसमें मानव कौल और मोहित रैना भी दिखाई देंगे।

Previous articleकोरोना काल में अपने घर में काम करने वालों की मदद करें: माहिका शर्मा
Next articleकितनी तबाही मचाएगा कोरोना कब आएगी मामलों में कमी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here