नागरिकता संशोधन अधिनियम पर विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने 11 दिन की एक बच्ची का नाम लिया जो अब चर्चा में है। वह बच्ची दिल्ली के मजनूं का टीला क्षेत्र में जन्मी है, जिसका नाम नागरिकता संशोधन अधिनियम के नाम पर ‘नागरिकता’ रखा गया है। दरअसल, हिंदू शरणार्थी परिवार में जन्मी इस बच्ची का नाम इसके मां-बाप ने नागरिक संशोधन अधिनियम के संसद में पास होने की खुशी में ‘नागरिकता’ रख दिया।

उच्च सदन में पूर्ण बहुमत के साथ पास हुआ बिल

लोकसभा में नागरिकता संशोधन बिल के पारित होने के बाद यह 11 दिसंबर को उच्च सदन में भी पूर्ण बहुमत के साथ पास हो गया। विधेयक के पास होने की खुशी में दिल्ली के मजनूं की टीला इलाके में हिंदू शरणार्थियों ने जमकर जश्न मनाया। इसी क्रम में मजनूं का टीला में रह रहे एक पाक हिंदू शरणार्थी परिवार ने अपनी बच्ची का नाम ‘नागरिकता’ रखकर सबको हैरान कर दिया। दरअसल, इस परिवार में दो दिन पूर्व यानी 9 दिसंबर को ही दो बेटियों का जन्म हुआ था।

शरणार्थी के रूप में रह रहे हिंदू परिवार

बता दें कि पाकिस्तान में वर्षों से रहे ये हिंदू परिवार वहां पर प्रताड़ित किए जाने के बाद यहां पर शरणार्थी के रूप में रह रहे हैं। मजनू का टीला में 2013 से ही 135 से ज्यादा परिवारों में 800 से ज्यादा लोग रहते हैं। शरणार्थी के रूप में जीवन बिता रहे इन लोगों के पास कोई नियमित रोजगार भी नहीं है।

Previous articleस्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर को लेकर संजय राउत का कांग्रेस पर हमला
Next articleझारखंड विधानसभा चुनाव में त्रिशंकु विधानसभा के आसार, भाजपा ने सुदेश महतो से साधा संपर्क

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here