भागलपुर | कल शनिवार की देर रात मोटरसाइकिल तलाशी करने पहुंची भागलपुर के जीरोमाइल थाना की पुलिस पर अपराधियों ने हमला कर दिया। 20 से 25 की संख्या में घेर कर अपराधियों ने जमादार कुमोद कुमार और 3 पुलिस के जवान को रोड और लाठी-डंडे से पीटकर घायल कर दिया। अपराधियों ने पुलिस पर हमला करते हुए पथराव शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस को पीछे हटना पड़ा। थाना पहुंचकर जमादार ने थानेदार को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एएसपी पूरण झा ,बब्बरगंज थानेदार पवन कुमार सिंह, जीरोमाइल थानेदार राजकुमार , तिलकामांझी थानेदार राज रतन ,जोगसर थानेदार अजय कुमार अजनबी बैकअप के लिए जीरोमाइल थाना पहुंचे । इसके अलावा पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स बुला लिया गया।
एसपी के नेतृत्व में देर रात गोपालपुर गांव में छापेमारी अभियान चलाकर अपराधियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया गया । लेकिन सभी अपराधी तब तक फरार हो चुके थें। पुलिस ने अपराधियों द्वारा चुने गए बाइक को जप्त करते हुए जीरोमाइल थाना में दो केस करने की तैयारी की जा रही है। पहला केस अभय की ओर से मार-पीट और बाइक छिनतई करने का और दूसरा केस जख्मी जमादार कुमुद कुमार के बयान पर पुलिस पर हमला पथराव और सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का है। इस पूरे मामले में जख्मी एएसआई ने बताया कि वे सभी जब गोपालपुर गांव पहुंचे तो अचानक अपराधियों ने पुलिस पर लाठी ,डंडे और रॉड से हमला किया। साथ ही पथराव भी शुरू कर दिया। अंधेरे में लगातार हो रहे पत्थरों से बचने के लिए पुलिस के जवान भागे। अपराधियों ने घेर कर उनके साथ मार-पीट की। पुलिस लगातार अपराधियों और पुलिस पर हमला करने वाले असामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर छापामारी अभियान चला रही है।
हम आपको बता दें कि, कल शनिवार की रात जीरोमाइल थाना के सामने रहने वाले अभय कुमार और उनके भांजा रवि के साथ गोपालपुर गांव के बगीचे में अपराधियों ने मारपीट करते हुए उनकी बाइक छीन ली थी। जिसके बाद पुलिस को सूचना देने के बाद जब पुलिस वाले तहकीकात करने गोपालपुर गांव पहुंची तो अपराधियों ने पुलिस वालों पर हमला बोल दिया…
बाइट.. कुमोद कुमार , जख्मी जमादार , जीरोमाइल थाना