मदरलैंड संवाददाता,

सीवान ।गुठनी-मैरवा मुख्य मार्ग पर भठहीं गाँव के समीप मंगलवार की देर रात मैरवा से दूध बेचकर आ रहे युवक को रुपये लूटने के प्रयास में अपराधियों ने चाकू गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पड़री पंचायत के मलचौर गाँव निवासी हरिलाल यादव का पुत्र धर्मेंद्र यादव गाँव-गाँव से दूध की खरीदारी कर मैरवा बाजार में बेचता था। प्रतिदिन की तरह वह मैरवा से दूध बेचकर देर शाम गाँव लौट रहा था। तभी भठहिं गाँव के समीप पहले से घात लगाकर बैठे अपराधीयो ने चाकू लेकर हमला बोल दिया। और रुपये लूटने का प्रयास करने लगे। जिसका विरोध करने पर धर्मेंद्र को अपराधियों ने चाकू मार कर बुरी तरह घायल कर दिया और मौके से फरार हो गए। इस दौरान घायल अवस्था मे पड़े युवक को देख स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दिया और सहयोग कर मैरवा रेफरल अस्पताल पहुँचाया। जहाँ उसकी हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे सीवान रेफर कर दिया। सीवान में प्राथमिक चिकित्सा के बाद चिकित्सकों द्वारा बेहतर ईलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी और अपराधियों किसी भी हाल में बख्सा नही जाएगा। इस मुख्य सड़क पर अपराधियों द्वारा कई तरह के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है। और यह मुख्य सड़क अपराधियों का सेफ जोन बन गया है। इस मुख्य सड़क पर बाइक लूट, पैसों की लूट, हत्या, और कई तरह की आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया गया है।

Click & Subscribe

Previous articleगोरेयाकोठी के हरपुर पंचायत में नल-जल योजना को लेकर हुई समीक्षा बैठक
Next article11 जून 2020

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here