मुलताई। मुलताई में कोरोना की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही है, रविवार को एक बार फिर 18 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पाजेटिव आई है, मुलताई क्षेत्र में लगातार कोरोना के पाजेटिव मामले सामने आ रहे हैं, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना अपने पैर पसार रहा है। लगभग तीन दिन का लॉक डाउन होने के बाद भी पाजेटिव मामलों में कमी नहीं आई है। जिससे चिंता और अधिक बढ़ गई है, वहीं मुलताई के कई लोग भोपाल, नागपुर में भर्ती और उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। इसी बीच रविवार को अपर कलेक्टर जेपी सचान बैतूल एवं एसडीएम मुलताई सहित बीएमओ पल्लव अमृतफले द्वारा कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया गया। जिसमें व्यवस्थाओं को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों द्वारा दिए गए हैं। बताया जा रहा है कि रविवार को निकले 18 मामलों में से सभी को घर पर दवाई भिजवाई गई है। सभी को घरों में रहने के निर्देश दिए गए हैं।अब जहां से कोरोना के मामले सामने निकल रहे हैं, उन क्षेत्रों को कंटेटमेंट जोन भी बनाया जा रहा है। अपर कलेक्टर जेपी सचान द्वारा मुलताई के विभिन्न वार्डो का दौरा किया गया, वहीं कटेंटमेंट जोन बनाए गए हैं या नहीं, इसका निरीक्षण किया। उनके द्वारा कोरोना के मरीजों से चर्चा की गई। वहीं कोविड केयर सेंटर में भी मरीजों से चर्चा कर व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली गई।

Previous articleघाटपिपरिया में फैला जल संकट, तीन किमी दूर कुओं से ला रहे पानी गर्मी की आहट के साथ जल संकट की शुरूआत
Next articleकोरोना काल में सफाईकर्मियों को हरियाणा की खट्टर सरकार का तोहफा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here