काबुल। अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद तालिबन ने पहला बड़ा फैसला लेते हुए पुरुष क्रिकेट को भारत के साथ क्रिकेट खेलने की अनुमति दे दी है पर महिला क्रिकेट को लेकर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। गत वर्ष अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 25 महिला खिलाड़ियों को केन्द्रीय अनुबंध भी दिया था। वहीं कई महिला खिलाड़ियों ने तालिबान के आने के बाद से ही देश छोड़ दिया है। अफगानिस्तान की टीम अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप में भी खेलेगी। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) के मुख्य कार्यकारी हामिद शिनवारी ने कहा हम अगले साल टेस्ट सीरीज खेलने भारत जा सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘टी20 विश्व कप से पहले हम एक त्रिकोणीय सीरीज की योजना बना रहे हैं। इसमें वेस्टइंडीज और श्रीलंका की टीमें भी उतर सकती हैं। इसका आयोजन यूएई में किया जाएगा।’
तालिबान ने टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नवंबर में होने वाले टेस्ट मैच के लिए भी सहमति दे दी है। वहीं शिनवारी ने कहा कि महिला क्रिकेट को लेकर नई सरकार फैसला लेगी।