वाशिंगटन। तालिबान शासन की वापसी के बाद अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ियों की जान पर बच गयी है। महिला खिलाड़ियों और उनके परिवारों पर खतरा मंडरा रहा है। ये महिला फुटबॉल खिलाड़ी अब तालिबान से बचने के लिए अपने ही देश में एक जगह से दूसरी जगह जगह छिप रही हैं। अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम की खिलाड़ियों ओर उनके परिवारों को निकालने के प्रयास हुए थे पर काबुल हवाई अड्डे पर आत्मघाती बम हमले से उनपर पानी फिर गया था। तभी से ये खिलाड़ी डरी हुई हैं और अपने साथ ही परिवार की सुरक्षा को लेकर परेशान हैं।
एक पूर्व अमेरिकी सैन्य अधिकारी ने रॉबर्ट मैकक्रीरी ने कहा, ‘‘वे युवा लड़कियां हैं जिन्हें खेलना चाहिए था, वे अब काफी खराब स्थिति में हैं और वह भी सिर्फ फुटबॉल खेलने के कारण।’’ अफगानिस्तान के विशेष बल के साथ काम कर चुके रॉबर्ट ने कहा, ‘‘अब भी हमें उन्हें बचाने और सुरक्षित जगह पर पहुंचाने के लिए हर संभव प्रयास करना चाहिए।’’

Previous articleएफवन सत्र के बाद संन्यास लेंगे राइकोनेन
Next articleअभी शादी करने की कोई जल्दी नहीं : शाहीन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here