लंदन। अपने सैनिकों की अफगानिस्तान से सकुशल वापसी के बाद ब्रिटेन ने कहा है कि वह तालिबान के कब्जे वाले अफगानिस्तान में समन्वित अंतरराष्ट्रीय प्रयास जारी रखेगा। इसके लिए उसने राजनयिक प्रयासों की योजना बनाई है। ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक राब कतर, तुर्की, जी-7 के सहयोगी देशों और नाटो के साथ होने वाली बैठक में हिस्सा लेंगे। अफगानिस्तान के मुद्दे पर अमेरिका की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में राब ब्रिटेन की चार अंतरराष्ट्रीय प्राथमिकता पर जोर देंगे। ये हैं, अफगानिस्तान को आतंकियों की पनाहगाह बनने से रोकना, मानवीय दुर्दशा का समाधान, क्षेत्रीय स्थिरता कायम करने और तालिबान को मानवाधिकारों के लिए जवाबदेह बनाना। इस बात पर भी जोर दिया जाएगा कि तालिबान विदेशी नागरिकों एवं अन्य देशों में जाने के अधिकृत अफगानों को ‘सुरक्षित रास्ता’ देने की अपनी प्रतिबद्धता पर कायम रहे।

Previous articleअमेरिका के सहयोगी को तालिबान ने दी खौफनाक मौत, हेलीकॉप्टर से शव लटकाकर शहर का चक्कर लगाया
Next articleकार की बैकसीट पर गाय को बैठाकर मैकडॉनेल्ड्स ले गया शख्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here