मदरलैंड संवाददाता छपरा
• अल्कोहल का शरीर पर नहीं करें छिड़काव
• आंख व मुँह के लिए हानिकारक साबित हो सकता अल्कोहल
छपरा/ 15 अप्रैल। वैश्विक महामारी नोवेल कोरोना वायरस से बचने के लिए पूरे देश में लॉक डाउन लागू किया गया है। स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन की ओर से इससे बचाव को लेकर तमाम प्रयास किए जा रहे हैं । हालांकि सोशल मीडिया के माध्यम से कई ऐसे अफवाह फैलाई जा रही हैं, जिससे लोगों में भ्रम की स्थिति पैदा हो रही है. सोशल मीडिया के माध्यम से एक ऐसे ही अफवाह फैलाई गई है कि शराब पीने या शराब का छिड़काव शरीर पर करने से करोना वायरस से बचाव हो सकता है या फिर कोरोनावायरस मर सकता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने स्पष्ट किया है कि अपने हाथों को साबुन और पानी से धोएं और गंदा होने पर अल्कोहल बेस्ड हेंडवॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसे कुछ लोगों द्वारा गलत रूप से प्रचारित कर यह कहा जा रहा है कि जैसे अल्कोहल बेस्ड हेंडवॉश से कोरोना से बचाव हो सकता है, वैसे ही अल्कोहल के सेवन करने से भी कोरोना वायरस खत्म हो सकता है. इसको लेकर विश्व स्वास्थ संगठन ( डब्ल्यूएचओ) ने एक एडवाइजरी जारी कर जवाब दिया है कि शराब पीने या अल्कोहल या क्लोरीन के छिड़काव करने से कोरोना वायरस से बचाव का कोई साक्ष्य अब तक नहीं मिला है। ऐसे में अत्याधिक शराब का सेवन करने से स्वास्थ्य के लिए हानिकारक साबित हो सकता है । डब्ल्यूएचओ ने जारी एडवाइजरी में स्पष्ट किया है कि शराब पीने से कोरोना वायरस से सुरक्षा नहीं मिलती है और यह खतरनाक साबित हो सकता है। अधिक शराब के सेवन से आपकी स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती है।