मदरलैंड संवाददाता,
गोपालगंज। पूरे देश में लॉक डाउन है और लॉक डाउन के बावजूद कोरोना महामारी के मामले लगातार बढ़ रहे है। जिसे रोकने के लिए केंद्र सरकार ने लॉक डाउन की तीसरी बार अवधि बढ़ा दी है। ताकि लोग घरो में रहे। जिससे कोरोना के संक्रमण के फैलने के मामले आगे न बढे। लेकिन गोपालगंज में सोशल मीडिया पर एक अफवाह उडी और इस अफवाह के बाद देखते ही देखते ही सैकड़ो की संख्या में लोग आज बुधवार को गोपालगंज शहर के प्रधान पोस्ट ऑफिस पहुच गए। लोगो को यह जानकारी मिली थी की महज सौ सौ रूपये पोस्ट ऑफिस में जमा कर खाता खोलने से उन्हें तत्काल जनधन योजना के तहत उनके खाते में एक हजार रूपये भेज दिए जायेंगे। इसी अफवाह के बाद आज सुबह से ही शहर के पोस्ट ऑफिस चौक पर लोगो की भीड़ लगने लगी और लोग पोस्ट ऑफिस के मुख्य गेट पर खड़ा होकर जनधन खाता खोलने के लिए जमा हो गए। लोगो की भीड़ को हटाने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है। यहाँ देखा गया की लोग लम्बी कतार में लगकर अपना खाता खोलने के लिए धुप में खड़े है। इस भारी भीड़ में महिलाओ की तादाद ज्यादा है। लोग महज सौ रूपये जमा करने के लिए अपनी जान की परवाह किये बिना ही लॉक डाउन का उल्लंघन कर घर से बाहर निकल गए है। जब इस मामले में खाता खोलने के लिए कुछ लोगो से बात की गयी तो उन्होंने बताया की एक सप्ताह से उन्हें जानकारी मिल रही थी यहाँ सौ रूपये से जनधन खाता खोलने पर उनके खाते में एक हजार रूपये सरकार जमा करेगी। वे भी यहाँ आये हुए है और उन्होंने अपना खाता सौ रूपये देकर खोल लिए है। हालाकि जब इस मामले में प्रधान डाकघर के मैनेजर जीतेन्द्र कुमार से बता की गयी तो उन्होंने कहा की उन्हें भी जानकारी नहीं है की यहाँ क्यों लोगो की भीड़ इकठ्ठा है। उन्हें यह भी जानकारी नहीं हैं की सौ सौ रूपये से जनधन का खाता खोलना है और उनके खाते में पैसे आने वाले है। मैनेजर ने इसे महज अफवाह बताया है।