अबुधाबी। अबुधाबी में आगामी 19 नवंबर से टी10 लीग शुरु होगी। इसमें मैचों की संख्या अधिक होगी, इसलिए पिछले सत्रों में 10 दिन तक खेला गया यह टूर्नामेंट इस बार 15 दिन तक खेला जाएगा। टेन स्पोर्ट्स मैनेजमेंट के चेयरमैन शाजी उल मुल्क ने कहा, ‘यह गर्व की बात है कि 2017 में सिर्फ चार टीमों के साथ शुरू हुई यात्रा ऐसे चरण पर पहुंच गई है जहां टूर्नामेंट विश्व क्रिकेट कैलेंडर का अहम हिस्सा बन गया है।’ उन्होंने कहा, ‘इसमें दुनिया के शीर्ष क्रिकेटरों को बेहद लोकप्रिय प्रारूप में खेलते हुए देखना शानदार है और यह उभरते हुए खिलाड़ियों को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के साथ चुनौती पेश करने का मौका देता है।’ इस टूर्नामेंट का आयोजन पिछली बार कड़े कोविड नियमों के बीच हुआ था और इस बार भी ऐसा ही होगा। वर्ष 2017 में शुरू हुए अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड से मान्यता हासिल है।

Previous articleकोरोना से ठीक होने पर म्यूकोरमाइसिस का खतरा, फंगल इंफेक्शन से जा सकती है आंखों की रोशनी
Next articleटोक्यो ओलंपिक के खिलाफ शुरु हुआ ऑनलाइन हस्ताक्षर अभियान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here