अविनाश भगत : घाटी में प्रीपेड, इंटरनेट तथा ब्राडबैंड पर लगी पाबंदी से बौखलाए आतंकी कमांडर ने अब फिर से गैरकानूनी सैटलाईट फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं। एक ऐसे ही थौरिया सैटलाईट फोन को सुरक्षाबलों ने कुछ दिन पहले श्रीनगर के एक बाहरी हिस्से से एक तलाशी अभियान के दौरान बरामद किया है। सूत्रों का कहना है कि घाटी में संचार व्यवस्था पर लगी पाबंदी से आतंकी कमांडर पाकिस्तान में बैठे हैंडलरों से थौरिया सैटलाईट फोन के जरिए संदेशों का आदान प्रदान कर रहे हैं।
पाकिस्तान लगातार बौखलाया
मालूम हो कि सूबे से विवादित धारा 370 व अनुच्छेद 35ए को हटाए जाने व इसके पुनर्गठन के बाद से पाकिस्तान लगातार बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान जहां कश्मीर को लेकर दुनिया भर में बेसुरा राग अलाप रहा है, वहीं वह जम्मू कश्मीर समेत देश के अन्य हिस्सों में आतंकी वारदातों को अंजाम देने की फिराक में हैं। उधर सरहद पार से पाकिस्तानी सेना व उसकी बार्डर एक्शन टीम लांचिंग पैड्स पर मौजूद आतंकियों की घुसपैठ कराने की कोशिश में हैं। लेकिन घाटी में प्रीपेड मोबाईल फोन, इंटरनेट व ब्राडबैंड सेवा बंद रहने के कारण आतंकी स्थानीय स्तर पर एक-दूसरे आतंकी को मैसेज नहीं दे पा रहे हैं। लेकिन अब सुरक्षाबलों को मिल रही जानकारी के मुताबिक आतंकी तंजीमों के कमांडर थौरिया सैटलाईट फोन के जरिए पाकिस्तान बैठे अपने आकाओं के संपर्क में हैं।
थौरिया सैटेलाईट फोन बरामद
सूत्रों का कहना है कि गत कुछ दिन पूर्व सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के एक बाहरी हिस्से में चालाए गए तलाशी अभियान के दौरान एक सुनसान जगह से थौरिया सैटेलाईट फोन बरामद किया था। बताया गया कि यह सैटलाईट फोन घाटी में आतंकी कमांडरो के पास हो सकते हैं।
पहले भी आतंकियों से बरामद हो चुके हैं सैटेलाइट फोन
बता दें कि, यूएई यानि संयुक्त अरब अमीरात स्थित कंपनी द्वारा निर्मित थौरिया सैटलाईट फोन करीब डेढ़ दशक पहले भी आतंकियों से बरामद हुए हैं। मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों के कब्जे से भी यह फोन मिलते रहे हैं। जोकि सरहद पार घुसपैठ करके घाटी में आने वाले आतंकी अपने साथ लाते रहे हैं। वहीं पंजाब में भी खालिस्तानी आतंकियों के पास से भी कईं बार थौरिया सैटेलाईट फोन बरामद हो चुके हैं। बहरहाल, इन थौरिया सैटलाईट फोन के फिर से आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने से सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क बताए गए हैं। प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक सुरक्षा मुनीर खान ने इस संवाददाता से बातचीत में कहा कि घाटी में आतंकियों पर पूरी तरह नकेल कस रखी है।