इस बात का अंदाजा हम सभी को अच्छी तरह से है कि ड्राइविंग लाइसेंस के लिए मची मारामारी के बीच आवेदकों के लिए अच्छी खबर है। उत्तराखंड में अब आप डीएल बनवाने से पहले इसके लिए अपने मोहल्ले की राशन दुकान से ही आवेदन कर सकते हैं। जी हां, कॉमन सर्विस सेंटर (सीएससी) राशन की दुकानों पर यह सुविधा शुरू करने जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो इससे डीलरों की आय में इजाफा होगा। नया मोटर व्हीकल एक्ट लागू होने के बाद से आरटीओ दफ्तर में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने को जबर्दस्त मारामारी का आलम है।

डीएल बनने की प्रक्रिया के लिए करना पड़ेगा इंतजार
जानकारी के मुताबिक यहां भीड़ इतनी बढ़ गई है कि डीएल के लिए अब दिसंबर के बजाए जनवरी में नंबर आएगा। एक ओर डीएल बनने की प्रक्रिया के लिए इंतजार बढ़ गया है तो दूसरी ओर इसके ऑनलाइन आवेदन के लिए भी लोग चक्कर काट रहे हैं। वही इसी परेशानी को देखते हुए सभी राशन की दुकानों पर डीएल के आवेदन की सुविधा शुरू होने जा रही है। इससे लोगों को आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। एक बार ऑनलाइन आवेदन होने के बाद सीधे डीएल टेस्ट की डेट मिल जाएगी।

ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने में अब नहीं होगी परेशानी
वही यदि हम बात करें सूत्रों कि तो आप उसी तिथि पर वहां जाकर डीएल का टेस्ट दे सकते हैं। राशन की इन दुकानों से नया लर्निंग लाइसेंस, नया ड्राइविंग लाइसेंस, लाइसेंस नवीनीकरण, पता परिवर्तन आदि के लिए भी आवेदन कर सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस बनने के लिए लोगों को हो रही परेशानियों को देखते हुए कॉमन सर्विस सेंटरों पर सुविधा शुरू की गई है। राशन की दुकानों पर भी सुविधा शुरू की जा रही है। इससे लोगों को आरटीओ में भटकने की आवश्यकता नहीं होगी।

Previous articleबंगलूरू में आई बिन बारिश के बाढ़, 250 परिवारों को पहुंचाया सुरक्षित जगहों पर
Next articleयूपी पुलिस में 299 नए दरोगा शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here