मदरलैंड संवाददाता, सहरसा
अब सोनवर्षाराज प्रखंड के विभिन्न पंचायातों में रहने वाले आमजनों के बीच पंचायत पंचम वित्त मद की राशि सें मास्क व साबुन का वितरण किया जाएगा और इस कार्य में मास्क बनाने का कार्य जिविका को सौंपा गया है। शुक्रवार को सोनवर्षाराज के प्रखंड विकास पदाधिकारी कैलाशपति मिश्र की उपस्थिति में जिविका के बीपीएम चन्द्रमोहन पासवान द्वारा सोहा पंचायत के मुखिया मिलन कुमार पासवान को 8 हजार मास्क सौंप कर इसकी शुरुआत कर दी गई हैं साथ ही जिविका द्वारा क्षेत्र के सहशौल व देहद पंचायातों को भी 8-8 हजार मास्क उपलब्ध करवा दिया गया है। बताते चलें कि सूबे की सरकार ने विभिन्न पंचायातों में भेजें गए पंचम वित्त की राशि से पंचायत में रहने वाले प्रत्येक परिवार को चार मास्क तथा बीस रुपये का साबुन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है।
Previous articleगैर मजरुआ जमीन में मिट्टी गिराने को ले हुये विवाद में वृद्ध की पिट-पिट कर हत्या
Next articleखेलने के दौरान हुए विवाद को लेकर मारपीट एक जख्मी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here