लॉकडाउन और कोरोना संकट के बीच स्पेशल श्रमिक ट्रेनें अब पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से ही रवाना होंगीं। भारतीय रेलवे की आधिकारिक जानकारी के मुताबिक, इनमें बुधवार को बिहार के भागलपुर, दरभंगा और बरौनी जाने वाली 3 स्पेशल श्रमिक ट्रेनें भी शामिल हैं।
बता दें कि लॉकडाउन की वजह से जो बहुत से ऐसे विदेशी और दूसरे प्रदेशों के लोग हैं जो दिल्ली में फंसे हुए हैं। जिस वक्त देश में पहले लॉकडाउन का ऐलान हुआ था, तब दिल्ली के श्रमिकों ने अपने प्रदेशों की ओर जाना शुरू कर दिया था। ऐसे लोगों को पुलिस ने पकड़कर रैन बसेरों में रखा हुआ था। क्योंकि केंद्र सरकार का आदेश था जो जहां है वही रहेगा। पिछले कुछ दिनों से सरकारें ऐसे लोगों को उनके प्रदेशों में भेज रही हैं। ऐसे वक्त में अफवाहों का बाजार एक फिर से गर्म को गया है।
इसके अलावा इस बाबत पूर्वी जिले के जिला पुलिस उपायुक्त जसमीत सिंह ने रात को वीडियो संदेश जारी करके कहा है कि आनंद विहार बस अड्डे व रेलवे स्टेशन से कोई बस और रेल नहीं चलेगी। लोग किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। किसी भी तरह की अफवाह में आकर आनंद विहार की तरफ न जाएं। इसके साथ ही पुलिस ने आनंद विहार की साइड सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।