• भारत से 200 मीट्रिक टन सांसें लेकर पहुंचेगी ट्रेन

नई दिल्ली। कोविड की दूसरी लहर में आक्सीजन की कमी से देश में किसी मरीज की मौत न होने का बयान देने वाली एनडीए सरकार अब कोरोना से जूझ रहे बांग्लादेश को आक्सीजन भेजेगी। भारतीय रेलवे कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में पड़ोसी देश बांग्लादेश की मदद करने के लिए ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन से 200 टन तरल चिकित्सकीय ऑक्सीजन की खेप रविवार को पहुंचाएगा। ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इस जीवन रक्षक गैस को देश के बाहर भेजा जा रहा है। झारखंड के टाटानगर से 10 कंटेनर वाली यह ट्रेन शनिवार को रवाना हुई और इसके कल बांग्लादेश के बेनापोल पहुंचने की संभावना है। रेलवे ने बताया कि टाटानगर से 200 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन की खेप लेकर ऑक्सजीन एक्सप्रेस पहली बार बांग्लादेश रवाना हुई। इसके कल सुबह पहुंचने की संभावना है।
उल्लेखनी. है कि भारत में महामारी की दूसरी लहर के दौरान राज्यों में ऑक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस का परिचालन शुरू किया था। रेलवे 24 अप्रैल, 2021 को इस अभियान की शुरुआत के बाद से अब तक 480 ऐसी ट्रेनों का परिचालन कर चुका है और देश के अलग-अलग हिस्सों में 38,841 टन ऑक्सीजन पहुंचा चुका है।

Previous articleकटिहार एसएसए : कभी सात जिलों का था बिजनेस एरिया, 20 करोड़ राजस्व देने के बाद भी भागलपुर हुआ शिफ्ट
Next article25 जुलाई 2021

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here