इंदौर । 16 दिसंबर  गुंडों और ड्रग माफिया के साथ अब मिलावटखोरों पर भी प्रशासन का बुलडोजर चलना शुरू हो गया है। अभी दो दिन पहले सांवेर रोड स्थित सांवरिया फूड प्रोडक्ट पर छापा डाला था, जहां पर सड़े आलुओं से चिप्स बनाए जाने का मामला उजागर हुआ। कलेक्टरों के निर्देश पर निगम की टीम पुलिस बल की सहायता से कारखाने के अवैध निर्माण को तोड़ा गया। वहीं कारखाना संचालक के खिलाफ थाना बाणगंगा पर एफआईआर दर्ज कराते हुए निगम ने 40 हजार का जुर्माना भी ठोंका।
अब मिलावटखोरों पर भी बुलडोजर चलाया जाएगा, जिस तरह से पिछले दिनों गुंडों और ड्रग माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की गई। पिछले दिनों प्रशासन-पुलिस और निगम की टीम ने शहर के कई गुंडों के मकानों और अन्य निर्माणों को तोड़ा। अब उसी कड़ी में मिलावटखोरों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चल रहा है।
(उमेश/अर्चना पारखी)

Previous article पहले भारतीय पीएम का लोहा मानते थे पड़ोसी देश, सीमा उल्लंघन से डरते थे: राहुल
Next article पश्चिम बंगाल के चुनावी दंगल में कूदे ओवैसी, कहा मुस्लिम वोटर ममता की जागीर नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here