मैनचेस्टर। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकरों में से एक क्रिस्टियानो रोनाल्डो अब युवेंतस की ओर से खेलते नहीं दिखाई देंगे। फैंस उन्हें अब मैनचेस्टर यूनाइटेड की जर्सी में खेलते देख सकेंगे। उन्होंने मैनचेस्टर यूनाइटेड के साथ करार किया है। इंग्लैंड के बड़े क्लबों में से एक मैनचेस्टर यूनाइटेड ने अपने एक बयान में इसकी पुष्टि की है।
रोनाल्डो इटली के क्लब युवेंतस से 2018 में जुड़े थे। क्लब के लिए उन्होंने 98 मैचों में 81 गोल दागे। क्लब ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के स्थानांतरण के लिए जुवेंतस के साथ समझौता कर लिया है, जो व्यक्तिगत शर्तों, वीजा और चिकित्सा के समझौते के अधीन है। क्लब में हर कोई क्रिस्टियानो का मैनचेस्टर वापस स्वागत करने के लिए उत्सुक है। इससे पहले अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी को बार्सिलोना छोड़कर पीएसजी में जाना पड़ा था।
उल्लेखनीय है कि युवेंतस के कोच मासिमिलियानो अलेग्री ने इससे पहले कहा था क्रिस्टियानो ने गुरुवार को मुझसे कहा कि उनकी आगे युवेंतस की तरफ से खेलने की योजना नहीं है। रोनाल्डो इससे पहले भी मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेल चुके हैं। वह 2003 से 2009 तक मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए खेले।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए अपने पहले स्पेल में उन्होंने 292 मैचों में 118 गोल किए थे। पांच बार के बैलोन डी’ओर विजेता क्रिस्टियानो ने अब तक अपने करियर के दौरान 30 से अधिक प्रमुख ट्रोफियां जीती हैं, जिसमें पांच यूईएफए चैंपियंस लीग खिताब, चार फीफा क्लब विश्व कप, इंग्लैंड, स्पेन और इटली में सात लीग खिताब और यूरोपीय शामिल हैं।

Previous articleकोरोना के कारण ओलंपिक आयोजन से जुड़ी अनिश्चितता पर नहीं, मेरा ध्यान सिर्फ तैयारी पर था : दहिया
Next articleपाक में भी लोगों ने नीरज को सराहा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here