उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम आवास पर सोमवार को आयुष्मान भारत दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने आयुष्मान भारत के लाभार्थियों का अभिवादन किया। इस अवसर पर पिछले 1 वर्ष में आयुष्मान भारत योजना पर आधारित एक शॉर्ट फिल्म भी दिखाई गई।

15 नए मेडिकल कॉलेजों का होगा शिलान्यास
कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने बताया कि अब तक 1 लाख 87 हजार मरीजों को योजना का फायदा मिला है। इसके लिए लगभग 211 करोड़ 70 लाख रुपये का भुगतान सरकार की ओर से किया गया है। इसमें 2261 कैंसर और 1055 किडनी के मरीजों ने अपना उपचार कराया है। इसके अलावा सीएम योगी ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार राज्य में 15 नए मेडिकल कॉलेज खुलवाने के लिए काम कर रही है, जिसमें से अगले वर्ष तक 8 नए मेडिकल कॉलेजों में MBBS के दाखिले आरंभ हो जाएंगे। इससे गांव-गांव तक डॉक्टर्स सेवा दे सकेंगे और अगर केन्द्र से प्रस्ताव पास हो गया तो अगले वर्ष तक ही 15 और नए मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास कर दिया जाएगा।

अब प्रत्येक 2 जिलों के बीच होगा 1 मेडिकल कॉलेज
राज्य में डॉक्टरों की तादाद बढ़ाने पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने जानकारी देते हुए बताया है कि सरकार अब उन लोगों से बॉन्‍ड भरवा रही है जो MBBS कर रहे हैं। इसके तहत वे कम से कम 2 वर्ष ग्रामीण इलाकों में काम करेंगे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आने वाले वक़्त में प्रत्येक 2 जिलों के बीच 1 मेडिकल कॉलेज होगा।

Previous articleसंघ हिंदुओं के साथ है, उन्हें NRC से चिंतित होने की कोई आवश्यकता नहीं : मोहन भागवत
Next article2021 में होने वाले जनगणना में मोबाइल ऐप का होगा इस्तेमाल : शा​ह

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here