मदरलैण्ड संवाददाता, गया

दूसरे राज्यों से बिहारियों की घऱ वापसी के बीच विदेश में फंसे बिहार के लोग भी अब वापस लौटेंगे। केंद्र सरकार ने विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने का अभियान शुरू कर दिया है।बिहार के 2 हजार से ज्यादा लोगों ने वापस लौटने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है. तमाम लोगों को गया हवाई अड्डे पर उतार कर वहीं क्वांरटाइन कर दिया जायेगा। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार ने बताया कि विदेश से बिहार आने के लिए 2075 लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है। भारत सरकार के विदेश मंत्रालय ने बिहार सरकार को ये सूचना दी है।सरकार ने ये तय किया है कि विदेश से वापस लौटने वाले सभी लोगों को गया हवाई अड्डे पर लैंड कराया जायेगा।इन सभी लोगों को गया एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा। गया में ही इन सभी को क्वारनटाइन किया जाएगा। बिहार सरकार के मुताबिक कई देशों में फंसे बिहारियों ने केंद्र सरकार से वापस लौटने की गुहार लगायी है। इनमें सबसे अधिक यूक्रेन से 632, बांगला देश से 480 और ओमान से 360 लोग हैं।भारत सरकार ने अपने लोगों को विदेश से वापस लाने का काम शुरू कर दिया है। हालांकि बिहार के लोग कब तक वापस लौटेंगे इसकी जानकारी नहीं दी गयी है।

उधर गया हवाई अड्डे पर बिहारियों की वापसी और उनके क्वारंटाइन करने की व्यवस्था का जिम्मा गया के प्रमंडलीय आयुक्त को सौंप दिया गया है। केंद्र सरकार ने निर्देश दिया है कि गया में उतरने वाले सभी यात्रियों की एयरपोर्ट पर ही पूरी स्क्रीनिंग होगी। इसके बाद उन्हें बोधगया स्थित विभिन्न होटलों में भेजा जायेगा और वहीं क्वारंटाइन किया जायेगा। शुक्रवार को प्रमंडलीय आयुक्त असंगबा चुबा आओ ने एयरपोर्ट के साथ-साथ प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की। गया के प्रमण्डलिये आयुक्त ने बताया कि हवाई अड्डा पर निजी गाडी और अनाधिकृत व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक रहेगी। मुख्य द्वार पर वैरिकेटिंग होगी। किसी को भी एअरपोर्ट पर रिसीव करने की अनुमति नहीं होगी।

Previous articleकोतरहा पावर हाउस के समीप नहर में निकला कोबरा दहशत में लोग
Next articleसुखी रोटियों पे इन्कलाब जिंदाबाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here