कोरोना वायरस से सम्बंधित एक नई खबर ने डॉक्टरों को हैरत में डाल दिया है। यह वायरस अब संक्रमितों के शरीर के खून को जमा दे रहा है। अमेरिका के न्यूयॉर्क के माउंट सिनाई अस्पताल में नेफ्रोलॉजिस्टों को पता चला है कि वायरस की वजह से कोरोना मरीजों के गुर्दे में भी खून जम रहा है। इसकी वजह से दिल का दौरा पड़ने की घटनाओं में इजाफा हुआ है।

माउंट सिनाई हॉस्पिटल के डॉक्टर जे. मोक्को ने जानकारी देते हुए बताया कि यह बहुत हैरानी की बात है कि कैसे यह बीमारी खून को जमा रही है। उन्होंने कहा कि कई मामलों में ऐसा हुआ है कि हार्ट अटैक कम उम्र के लोगों को आया है। मार्च के तीन हफ्तों में ही डॉक्टर मोक्को ने मस्तिष्क में ब्लड ब्लॉकेज के साथ 32 ऐसे मरीजों को देखा है, जिन्हें दिल का दौरा पड़ा है।

हैरानी की बात यह रही कि 32 में से आधे मरीज कोरोना वायरस से संक्रमित निकले। वहीं, चीन में एक मरीज के स्वस्थ होने के 70 दिन बाद उसे फिर से कोरोना वायरस संक्रमित पाया गया है। इससे चीन में चिंता बढ़ गई है। कभी कोरोना के केंद्र रहे वुहान में केस 50 साल के व्यक्ति का है जिसे कोरोना के लक्षण मिलने पर शुरू में क्वारंटीन हब में रखा गया। इसका दो अलग-अलग अस्पतालों में उपचार हुआ। इलाज में रिपोर्ट निगेटिव आई तो उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हालांकि शख्स को जब फिर से कोरोना वायरस के संक्रमण का संदेह हुआ तो उसने टेस्ट कराया जो कि पॉजिटिव आया है।

Previous articleडेविड वार्नर और स्टीवन स्मिथ के आने से इस बार का आस्ट्रेलियाई दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होगा : रोहित शर्मा
Next articleस्वास्थ्यकर्मी, सफाइकर्मी, पुलिसकर्मी,पत्रकारगण के प्रति आभार:सीपीआई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here