लखनऊ । उत्तरप्रदेश में अब सभी जिलों के जिलाधिकारियों और पुलिस कप्तान अपने सरकारी मोबाइल नम्बर पर आने वाली हर कॉल खुद रिसीव करेंगे। इसके ‎लिये सीएम योगी ने सख्त ‎निर्देश ‎दिए हैं। उन्होंने कहा ‎कि जन समस्याओं को पूरी गंभीरता से लें और उनके कार्यालय से कोई भी फरियादी निराश होकर न लौटे। सीएम योगी ने निर्देशों में कहा कि डीएम और पुलिस कप्तान अपने सीयूजी नम्बर पर आने वाली हर फोन कॉल का जवाब जरूर दें। यह आदेश तत्काल प्रभाव से अमल में लाना होगा। अगले एक सप्ताह में मुख्यमंत्री कार्यालय से औचक फोन कर अधिकारियों की कार्यशैली की हकीकत की पड़ताल की जाएगी। सीएम योगी ने गैर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने के लिए उच्चाधिकारियों को भी निर्देशित किया है। जन समस्याओं के त्वरित और प्रभावी निदान के संबंध में जारी मुख्यमंत्री ने आदेश ‎दिया ‎कि जिले में तैनात अधिकारी अपने कैम्प ऑफिस की अपेक्षा कार्यालय में अधिक से अधिक समय दें। कोई भी व्यक्ति जो अपनी समस्या लेकर आता है, उससे मर्यादित व्यवहार करें। उनकी समस्या को सुनें और स्थाई समाधान के लिए उचित कदम उठाएं। सीएम योगी ने कहा कि सरकार जनता के लिए है। ऐसे में जनता की सुविधा, उनकी समस्याओं का समाधान सरकार की प्राथमिकता में है। जीरो टॉलरेंस की नीति के साथ अधिकारीगण अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें। अब मुख्यमंत्री कार्यालय से डीएम, एसपी और एसएसपी की कार्यशैली की सतत निगरानी की जाएगी।

Previous article कूड़ा फेंकने के विवाद में सिपाही, उसकी बहन और मां की हत्या, चार ‎गिरफ्तार
Next article छठ पर पत्नी ससुराल आने को नहीं हुई तैयार तो पति ने साली की बेटी का कर लिया अपहरण

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here