एजेंसी

भुजबल बोले, नियमों का उल्लंघन नहीं हुआ

मुंबई (एजेंसी )। लॉकडाउन के दौरान बॉलिवुड अभिनेता अक्षय कुमार के हेलीकॉप्टर से नासिक दौरे को लेकर विवाद उठा है। अक्षय दो दिन के लिए त्रियंबकेश्वर गए थे। यह भी सवाल उठा कि उन्हें इस यात्रा की अनुमति कैसे मिली। वहीं इस मामले में राज्य के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि नियमों का कोई उल्लंघन नहीं हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसर अक्षय कुमार दो जुलाई को हेलिकॉप्टर से प्राइवेट हेलिपैड पर उतरे थे। वह किसी लोकल रिसॉर्ट में रुके थे और कहा जा रहा था कि उनसे कमिश्नर सहित कई पुलिसवालों ने भी मुलाकात की थी। सोशल मीडिया में उनकी तस्वीरें आने के बाद अक्षय को मिले वीआईपी ट्रीटमेंट को लेकर भी चर्चा शुरू हो गई। इस मामले के सामने आने के बाद भुजबल ने पहले कहा था कि इस मामले पर जांच करवाई जाएगी पर बाद में जिला प्रशासन से बात के बाद मंत्री ने कहा कि पुलिस सुरक्षा दिये जाने में किसी प्रकार से कोई नियम नहीं तोड़ा गया है। शुरुआती जानकारी कर लेने के बाद इस मामले में आगे जांच की जरुरत नहीं है।
उन्होंने कहा कि अक्षय त्रियंबेकश्वर में एक डॉक्टर से मिलने आए थे। वहीं अक्षय की टीम का कहना है कि वह स्वास्थ्य कारणों से वहां गए थे और उन्होंने इस बारे में जरूरी अनुमति ले ली थी।

Previous article5 जुलाई 2020
Next articleवित्तमंत्री निर्मला के खिलाफ टीएमसी सांसद ने कहा, काली नागिन की तरह ले रहीं जान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here