भोपाल। फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की। सीएम हाउस में हुई मुलाकात में दोनों के बीच कई अहम मुद्दों को पर चर्चा हुई।इस दौरान मध्यप्रदेश में फिल्मों शूटिंग की संभावनाओं के सिलसिले में बातचीत की।मुलाकात के दौरान अनुपम खेर ने मुख्यमंत्री चौहान को फिल्म की शूटिंग देखने का न्यौता दिया। जिस पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भरोसा दिया है कि वह क्रू मेंबर से मिलने और फिल्म की शूटिंग देखने के लिए आएंगे।दरअसल अनुपम इन दिनों भोपाल में हैं और वह अपनी फिल्म द लास्ट शो की शूटिंग कर रहे हैं। उनके साथ मुंबई से आई पूरी टीम भी भोपाल में ही मौजूद है।लॉकडाउन के बाद फिल्म की शूटिंग का अनुपम खेर का ये पहला प्रोजेक्ट माना जा रहा है।
दरअसल कुछ वक्त पहले अभिनेता अनुपम खेर ने अपनी अपकमिंग फिल्म द लास्ट शो का अनाउंसमेंट किया था, जिसमें उन्होंने बताया था कि उनके साथ फिल्म अभिनेता सतीश कौशिक भी नजर आएंगे।अनुपम खेर ने फिल्म के बारे में कहा था कि इसकी शूटिंग जल्द शुरू कर दी जाएगी।इसके बाद दोनों अभिनेता अनुपम खेर और सतीश कौशिक का एक फोटो सामने आया था, जिसमें उन्होंने लिखा था कि वह भोपाल रवाना हो रहे हैं।ये फोटो सतीश कौशिक ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिसमें दोनों कलाकार फ्लाइट के अंदर मौजूद थे।फिल्म द लास्ट शो को विवेक अग्निहोत्री डायरेक्ट कर रहे हैं।फिल्म की कहानी रूमी जाफरी ने लिखी है।जानकारी के मुताबिक फिल्म में अनुपम खेर और सतीश कौशिक के अलावा वर्धन पुरी, पल्लवी जोशी, वृन्दा खेर, गोदान कुमार जैसे सितारे शामिल हैं।

Previous article6 अक्टूबर 2020
Next articleबिहार चुनाव में 30-40 सीटों उम्मीदद्वार उतारेगी शिवसेना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here