मुंबई। नागिन-3फेम टीवी अभिनेता पर्ल वी पुरी पर लगे रेप के आरोप पर अभिनेता की गिरफ्तारी से टीवी जगत में तहलका मच गया है।अभिनेता के को-स्टार्स ही नहीं बल्क‍ि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर एकता कपूर ने भी पर्ल पर लगे आरोपों को गलत ठहराया है। लेक‍िन मामले की तहकीकात कर रहे वसई के डीसीपी संजय कुमार पाट‍िल ने कहा है कि पर्ल पर लगे आरोप झूठे नहीं हैं।उनके पास सबूत है। उन्होंने पर्ल पर लगे आरोप के सवाल पर कहा, ‘पीड़‍िता के पिता ने श‍िकायत की थी कि उनकी बेटी के साथ शारीर‍िक शोषण किया गया है।उस वक्त शूट‍िंग नायगांव में हो रही थी,तब केस वालिव पुलिस में ट्रांसफर कर दिया गया।पीड़‍िता से बयान लिया गया है, उसकी मेड‍िकल जांच हुई है। इसमें आरोपी भी शामिल थे इसल‍िए उन्हें अरेस्ट किया गया है’.
डीसीपी ने पर्ल का नाम लिए बिना कहा, आरोपी हिंदी सीर‍ियल में लीड रोल करता है,पीड़‍िता की मां भी सीर‍ियल में काम करती है।इसकारण सेट पर पीड़‍िता का आना-जाना रहता था। पीड़‍िता ने आरोपी के कैरेक्टर का नाम लिया था, इसकारण ये खुलासा हो पाया और उन्हें गिरफ्तार किया गया है। डीसीपी ने बताया कि पीड़‍िता की उम्र 12 साल से कम है। इस बीच जब डीसीपी से कहा गया कि एकता कपूर ने दावा किया है कि उनके पास पर्ल की बेगुनाही के सबूत है,तब डीसीपी ने कहा, आरोप झूठे नहीं हैं, कार्रवाई में उनका नाम आया है, उनके ख‍िलाफ सबूत है, कोर्ट ट्रायल में इसका फैसला हो जाएगा।
बता दें एकता कपूर ने पर्ल का सपोर्ट कर पोस्ट साझा किया था। उन्होंने कहा था, बच्ची की मां के साथ ढेरों कॉल्स पर बात करने के बाद साफ कहा है कि पर्ल का इसमें कोई हाथ नहीं है। यह उसका पति है जो बेटी को अपने पास रखने के लिए कहानियां बना रहा है। वहां यह साबित करना चाहता है कि एक सेट पर काम करने वाली कामकाजी मां अपने बच्चे का ध्यान नहीं रख सकती। अगर यह बात सच है तो यह बेहद गलत है। एकता ने कहा, ‘यह बात बेहद दुखद है कि लोग कामकाजी मां को बुरा दिखाने के लिए ऐसी हरकतें कर रहे हैं।

Previous articleऑपरेशन ब्लू स्टार की 37वीं बरसी पर दिखाई दिए खालिस्तानी झंडे सरकार की चिंता बढ़ी
Next articleमहाराष्ट्र में मानसून हुआ सक्रिय, दिल्ली में फिलहाल गर्मी ढह सकती हैं सितम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here