मुंबई। बिग बॉस 13 के विनर अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला जल्द ही डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं। सिद्धार्थ की डेब्यू वेब सीरीज ‘ब्रोकन बट ब्यूटी 3’ है,जिसके 2 सीजन पहले ही रिलीज हो चुके हैं। सीरीज के पिछले 2 सीजन की लीड हिरोइन हरलीन सेठी ने अगले सीजन की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है। इस बार सीरीज के तीसरे सीजन में सिद्धार्थ शुक्ला के साथ लीड रोल में सोनिया राठी नजर आने वाली हैं। पिछले दो सीजन में विक्रांत मैसी और हरलीन सेठी लीड रोल में थे। पिछले 2 सीजन की मुख्य अभिनेत्री हरलीन सेठी ने बताया है कि ऑडियंस को वीर और समीरा की प्रेम कहानी याद ही होगी। उन्होंने कहा यह कहानी हमेशा बहुत खास रहेगी और अब इस अगस्त्य और रूमी आगे बढ़ाएंगे। हरलीन ने बताया कि सीरीज की स्ट्रीमिंग 29 मई को ऑल्ट बालाजी और जी5 पर शुरू होगी।

Previous articleराय लक्ष्मी बोल्ड अंदाज ने ढहाया कहर, फैंस कर रहे तारीफ
Next articleग्‍वाटेमाला के ज्‍वालामुखी से निकल रहा था लावा, पिज्‍जा बनाने लगा शख्‍स धातु की 1800 डिग्री फॉरेनहाइट सहन करने वाली शीट पर 14 मिनट में हुआ बनकर तैयार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here