मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला की 5जी टेक्नोलॉजी को लेकर की गई याचिका खारिज कर दी गई। दिल्ली हाईकोर्ट ने इस पब्लिसिटी हासिल करने की कवायद बताकर जूही पर 20 लाख का जुर्माना भी ठोंका है। इस पर जूही का समर्थन करते हुए बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा बेदी ने जनता से राय जानने के लिए ट्विटर पर पोल शुरू किया हैं। पूजा बेदी ने ट्विटर पर लोगों से अपनी राय देने की अपील की है। पूजा ने लिखा है जूही चावला पिछले कई बरसों से ईएमएफ और सेलफोन टॉवर के खिलाफ खड़ी हैं.क्या आप सोचते हैं कि उनकी याचिका को दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर ठीक किया, वह भी इस आधार पर कि ये सब वहां पब्लिसिटी’ के लिए कर रही हैं।
शुक्रवार शाम से शुरू हुए पूजा बेदी के पोल पर 374 वोट मिल चुके हैं। इसमें 61.2 फीसदी लोग इस सही नहीं बता रहे हैं जबकि 38.8 फीसदी लोग इस कोर्ट के फैसले को ठीक बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘इस कवायद के बाद भविष्य में कोई भी बॉलीवुड सेलिब्रिटी पब्लिक हित के मुद्दों को नहीं उठाएगा। समाज के लिए आगे आने के लिए उनके पहल का मैं आभारी हूं, इससे फर्क नहीं पड़ता कि क्या होता है? वहीं एक ने लिखा हम उनकी इस लड़ाई में उनके साथ हैं। कम से कम कोर्ट टेलीकॉम कंपनियों को इस बारे में अपनी बात रखने का निर्देश दे सकता थे ? वहीं एक ने लिखा, एक महिला जो देश के लोगों की हेल्थ के लिए चिंतित हैं उन्हें निराश किया गया। उन्हें पब्लिसिटी क्यों चाहिए वह बहुत ही फेमस हैं।

Previous articleदेश में जल्द लांच हो सकती हैं सबसे सस्ती कोरबेवैक्स वैक्सीन दो डोज की कीमत 400 रुपये से कम
Next articleहल्के लक्ष्ण वाले कोरोना मरीजों को रेमडेसिविर और स्टेरॉयड की जररुत नहीं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here