नई दिल्ली। दुनियाभर में 100 मिलियन से ज्यादा यूजर्स अमेजन की वाइस असिस्टेंट एलेक्सा को जितना पसंद करते है, वहीं इसके पीछे किस महिला की आवाज है, यह भी जानने के लिए बेहद उत्सुक रहते हैं। अमेजन ने अब तक इस राज से पर्दा नहीं उठाया था, लेकिन अब इस रहस्य पर से पर्दा उठ गया है। अब यह पता चल गया कि करोड़ों लोग सालों से जो आवाज सुन रहे है, वह आखिर कोलेराडो की अभिनेत्री और सिंगर नैना रोले की है। पत्रकार ब्रैड स्टोन ने खुलासा किया है कि, एमेजॉन के फाउंडर को एलेक्सा के लिए कई सारी आवाजें चाहिए थीं। हालांकि इंजीनियर्स को यह बात ठीक नहीं लगी, क्योंकि सभी चाहते थे कि, इसके लिए एक ही आवाज हो जो सीधे गूगल और एपल को कड़ी टक्कर दे सके। वैसे भी स्मार्ट होम डिवाइस और स्पीकर को लेकर मार्केट में काफी टक्कर देखने को मिल रही है। ऐसे में सिरी की आवाज जहां सभी आईओएस डेवाइस पर पहचानी जाती है, वहीं गूगल और एलेक्सा की अपनी पहचान है। एलेक्सा के लिए कोई मासिक शुल्क नहीं देना होता है। यह इंटरनेट कनेक्शन से ऑपरेट होता है। यदि आपके पास अमेजोन प्राइम अकाउंट मेंबरशिप है तो यह आपके लिए और भी अधिक फायदेमंद हो सकता है। साल 2014 में एलेक्सा ने डेब्यू किया था। एलेक्सा को सबसे पहले एमेजॉन ईको स्मार्ट स्पीकर और एमेजॉन डॉट में इस्तेमाल किया गया था। आज इस आवाज को पूरी दुनिया के 20,000 डिवाइस में इस्तेमाल किया जाता है।

Previous articleसैमसंग गैलेक्सी ए सीरीज में लांच कर सकती है नया 5जी स्मार्टफोन – डिजाइन और कैमरे का हुआ खुलासा
Next articleडब्ल्यूटीसी फाइनल में उतरने के साथ ही पहली बार तटस्थ स्थल पर टेस्ट खेलेगी भारतीय टीम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here