मदरलैंड संवाददाता, चौसा प्रखंड
चौसा प्रखंड के मोरसंडा पंचायत के अंतर्गत दिनांक 19/04/2020 के सुबह अमनी बहियार के पास एक बूढ़े व्यक्ति का शव अज्ञात अवस्था में मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया ,हालांकि कुछ ही घंटों बाद शव की शिनाख्त जीतन शर्मा के रूप में की गई।
चिरौरी पंचायत इस्थित अजगैवा के वार्ड संख्या 03 के निवासी वसंत शर्मा, ने फुलौत ओपी अध्यक्ष को आवेदन सौंपकर कहा कि दिनांक 18/04/2020 को हमारे पिताजी जीतन शर्मा जिनका उम्र लगभग 62 वर्ष वह अचानक अपने घर से बाहर निकल गए जो पूर्व से ही ब्लड प्रेशर और मानसिक रूप से बीमार चल रहे थे, हम लोग उन्हें ढूंढ ही रहे थे कि पता चला कि किसी वृद्ध व्यक्ति का शव मोरसंडा पंचायत के अमनी बहियार से लाकर फुलौत ओपी में रखा हुआ है। आकर देखा तो पता चला कि यह शव हमारे पिताजी का ही है।
वही फुलौत ओपी अध्यक्ष सुमंत सिंह ने बताया कि 19 /04/2020 के सुबह किसी अमनी बहियार में भैंस चराने वाला व्यक्ति देखा कि कोई वृद्ध अज्ञात अवस्था में सोया हुआ है उसे देखने के बाद प्रतीत हुआ कि उसकी मृत्यु हो चुकी है जिसके बाद उसकी सूचना फुलौत ओपी को दी गई। जिसके बाद फुलौत ओपी अध्यक्ष ने अपने सभी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया।
जिसके कुछ समय बाद शव का शिनाख्त अजगैवा निवासी जीतन शर्मा के रूप में किया गया। उनके परिजन द्वारा आवेदन दिया गया कि वह मानसिक रूप से पीड़ित हैं और उन्हें ब्लड प्रेशर का शिकायत था जिसके वजह से इस प्रकार की घटना उनके साथ हुई है इसमें किसी का कोई दोष नही है, जिसके बाद परिजन से पूरी तरह पूछताछ के बाद शव को परिजन के पास सौंप दिया गया। जीतन शर्मा को 3 पुत्र हैं जो वर्तमान में वसंत शर्मा गावँ में रहते हैं बाकी उनके दो पुत्र महंत शर्मा और पन्नू लाल शर्मा पंजाब में मजदूरी करने के लिए गए हुए है।