मदरलैंड संवाददाता, सीवान 

सीवान ।‌रक्तदान के लिए सिवान जिले की मशहूर संस्था जो लग्भग पूरे देश मे रक्तदान करने के लिए मशहूर है ने इस  कोरोना महामारी के दौरान लौकडॉउन में भी लगभग 52 लोगो के लिए रक्तदान करवाकर एक मिसाल कायम किया है।जय रक्तवीर के सक्रिय सदस्य अमन राजपूत ने अपने जन्मदिन पर रक्तदान कर अस्पताल के बेड पर जिंदगी और मौत से जूझ रहे मरीज के लिए रक्तदान कर नया जीवनदान दिया। श्री अमन नेक कार्यो के लिए सदैव अग्रिम रहते हैं। अमन राजपूत ने कई बार रक्तदान कर लोगों को नई जिंदगी दी है। अगर समाज के सभी युवाओ की सोच अमन जैसे हो तो कई जिंदगियां रोज बचाई जा सकती है।अमन राजपूत ने बताया कि खुद की खुशियों पर दुसरों को खुश देखना ही हमारा संस्कार है।बस इसी उद्देश्य से रक्तदान किया। जन्मदिन पर रक्तदान करने के क्रम में अमन राजपूत के साथ जय रक्तवीर के अध्यक्ष अमित सोनी भी मौजूद रहे
Previous articleरालोसपा जिलाध्यक्ष हेमंत सिंह कुशवाहा ने फीता काटकर सीएसपी  का उद्घाटन।
Next articleटिड्डी-दल के बारे में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार द्वारा किया गया जागरूक।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here