रुड़की। अखिल भारतीय वैश्य अग्रवंश महासभा द्वारा उत्तराखंड में समाज के सभी अग्र बंधुओं को संगठित व जागरूक करने के लिए एडवोकेट अमर कुमार गुप्ता को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई, जबकि मोहित अग्रवाल को संपूर्ण गढ़वाल मंडल में वार्ड स्तर पर अग्रवाल समाज को सभा से जोड़ने व सभी अविवाहित युवक-युवतियों की सूची बनाने तथा उस सूची को सभा की वेबसाइट पर डालकर सभी का आपस में परिचय कराने की जिम्मेदारी के साथ ही प्रदेश महामंत्री बनाया गया है। इस उपलक्ष में शास्त्री नगर में मनोज गुप्ता के निवास स्थान पर स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर वैश्य समाज के बंधुओ ने अमर गुप्ता व मोहित अग्रवाल फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी। इस दौरान ईश्वर दयाल अग्रवाल ने कहा कि हमें समाज के उस वर्ग को अपने साथ जोड़ना चाहिए जो आज भी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है! हमें महाराज अग्रसेन के पद चिन्हों पर चलते हुए एक दूसरे की मदद करनी चाहिए! उन्होंने अग्रवाल समाज की महिलाओं को जागरूक करने के लिए एक महिला मोर्चा बनाने का भी सुझाव दिया! नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार गुप्ता ने कहा कि समाज की ओर से उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिसे वह पूरी ईमानदारी और जिम्मेदारी से निभाने का प्रयास करेंगे! उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने का भरोसा दिलाया! कहा कि सभी के सहयोग से महासभा के कार्य को आगे बढ़ाया जाएगा! इस अवसर पर अरुण गुप्ता, मयंक गोयल, राजीव गोयल, शिवकुमार अग्रवाल, विवेक जैन, मनोज गुप्ता, नितिन गोयल, अरविंद गुप्ता, वासु गुप्ता, चेतन तायल आदि उपस्थित रहे।

Previous articleशहजाद बने कर्मकार कल्याण संघ हरिद्वार के जिलाध्यक्ष
Next articleकलियर में जायरीनों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here