मुंबई। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के प्रतिक्षा बंगले पर कांग्रेस नगरसेविका द्वारा कार्रवाई करने की मांग मुंबई मनपा से की गई है. कांग्रेस नगरसेविका ने इसके लिए मनपा को पत्र लिखा है. हालांकि, जिलाधिकारी से सिविल सर्वे विभाग की रिपोर्ट मिलने के बाद ही कार्रवाई की जा सकेगी. दरअसल साल २०१७ में अमिताभ बच्चन को सड़क चौड़ीकरण अभियान के तहत सड़क चौड़ीकरण के लिए उनके प्रतीक्षा बंगले का एक हिस्सा देने हेतु एक नोटिस भेजा गया था. वर्ष 2019 में मुंबई मनपा द्वारा बंगले की सीमाओं को दर्शाने वाली दीवार को हटा दिया गया था. लेकिन उनके बंगले को कुछ नहीं किया गया. ऐसे में कांग्रेस नगरसेविका ट्यूलिप मिरांडा ने मामले को फिर से प्रकाश में लाया है. कांग्रेस नगरसेविका ट्यूलिप मिरांडा ने वार्ड कार्यालय को पत्र लिखकर पूछा है कि मुंबई मनपा ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं की. उत्तर वार्ड कार्यालय ने जवाब दिया है कि नगर सर्वेक्षण विभाग ने तय किया है कि प्रतिक्षा बंगले के किस हिस्से में और कितना कब्जा लेना है. मनपा ने प्रतिक्षा बंगले के अपेक्षित हिस्से के कब्जे के लिए दिसंबर 2019 में आवेदन किया है और आवश्यक शुल्क का भुगतान भी कर दिया है. इसकी गणना फरवरी 2021 में की गई है. इस क्षेत्र का भूगोल कुछ समस्याएं पैदा कर रहा है. हालांकि इस मामले में सारी जानकारी सिविल सर्वे विभाग के कार्यालय को सौंप दी गई है.

Previous articleकर्नाटक : डीके शिवकुमार ने खुद की प्रशंसा में प्रकाशित करवाए विज्ञापन और लेख, कांग्रेस में हड़कंप
Next articleएल्गर परिषद केस: बॉम्बे हाईकोर्ट से आनंद तेलतुंबडे की पत्नी रमा ने लगाई गुहार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here