अहमदाबाद| केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने देवभूमि द्वारका स्थित जगत मंदिर पर बिजली गिरने की घटना के बारे में प्रशासन से फोन पर जानकारी प्राप्त की| बता दें कि मंगलवार को तेज हवा और मूशलाधार बारिश के बीच जगत के नाथ द्वारकाधीश भगवान के मंदिर पर बिजली गिरी थी| घटना के वक्त मंदिर में अनेक श्रद्धालु मौजूद थे| आसमानी बिजली से श्रद्धालु या मंदिर को कोई नुकसान नहीं हुआ| लेकिन मंदिर का शिखर ध्वज बिजली गिरने से फट गया था| घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना के बारे में फोन कर प्रशासन से जानकारी हासिल की है| मंदिर के शिखर पर बिजली गिरने की घटना का प्रशासन समर्थन किया है| स्थानीय समेत देश-विदेश में बसने वाले श्रद्धालुओं का कहना है कि भगवान द्वारकाधीश के कारण बड़ी अनहोनी टल गई| लोगों में चर्चा है कि आमतौर पर जब किसी इमारत पर बिजली गिरती है तो काफी नुकसान होता है| लेकिन द्वारकाधीश की कृपा से जगत मंदिर पर बिजली गिरने से केवल शिखर ध्वज खंडित हुआ है| मंदिर समेत किसी श्रद्धालुओं को कोई नुकसान नहीं हुआ|














