पंजाब में अमृतसर सेंट्रल जेल की दीवार तोड़कर कैदियों के फरार हो जाने के बाद से पुलिस-प्रशासन में कोहराम मचा हुआ है। जेल की दीवार तोड़कर तीन कैदियों के भाग जाने का पता चला है। इस मामले में सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह ने 7 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबित किए गए पुलिसकर्मी अमृतसर में जेलकर्मियों के रूप में पोस्टेड थे। अब, फरार कैदियों की खोज में पुलिस टीमें विभिन्न स्थानों पर छापे मार रही हैं।

अमृतसर सेंट्रल जेल से कैदियों के फरार हो जाने की घटना से पटियाला के नाभा जेल ब्रेक की याद ताजा हो गई है। सीएम अमरिंदर ने इस घटना की न्यायिक जांच जालंधर के डिवीजनल कमिश्नर बी पुरुषार्था को दी है। बताया जा रहा है कि कैदी 15 दिनों से दीवार को तोड़ रहे थे। कुछ पुलिसकर्मियों को इसके संबंध में जानकारी थी, किन्तु कदम नहीं उठाए गए। शनिवार रात डेढ़ बजे तीन कैदी बैरक की दीवार तोड़ कर फरार हो गए।

अमृतसर सेंट्रल जेल से कैदियों के भाग जाने पर के मामले की जांच जालंधर के डिवीजनल कमिश्नर करेंगे। वहीं, जिला पुलिस तीनों कैदियों की तलाश में जुट गई है। कैदियों के घरों पर भी नजर रखी जा रही है। बताया जा रहा है कि, जिस जेल से कैदी भागे, उस बैरक में कुल 61 कैदी बंद थे।

Previous articleमानवता की दिशा बदलने के लिए बड़ी तादाद में युवाओं को साथ लाने की आवश्यकता : राष्ट्रपति कोविंद
Next articleदेशद्रोह के आरोपी डीएसपी देविंदर सिंह के आवास पर छापेमारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here